किन शब्दों में दूँ परिभाषा ,
" माँ "तुम हो सबकी आशा .
खुशियों का संसार हो तुम,
प्रेम का आगार हो तुम,
घर आँगन को रोशन करती,
सूरज की दमकार हो तुम.
किन शब्दों में दूँ परिभाषा,
" माँ " तुम हो सबकी आशा.
ममता का सम्मान हो तुम,
संस्कारों की जान हो तुम,
स्नेह,प्यार और त्याग की,
इकलौती पहचान हो तुम.
किन शब्दों में दूँ परिभाषा
" माँ "तुम हो सबकी आशा .
खुशियों का संसार हो तुम,
प्रेम का आगार हो तुम,
घर आँगन को रोशन करती,
सूरज की दमकार हो तुम.
किन शब्दों में दूँ परिभाषा,
" माँ " तुम हो सबकी आशा.
ममता का सम्मान हो तुम,
संस्कारों की जान हो तुम,
स्नेह,प्यार और त्याग की,
इकलौती पहचान हो तुम.
किन शब्दों में दूँ परिभाषा
No comments:
Post a Comment